आर्यन कपूर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में तिलक वर्मा ने शानदार 107 रन की पारी खेली। इस पारी में तिलक का स्ट्राइक रेट 191 का रहा। इस सेंचुरी के साथ तिलक वर्मा का नाम उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में जुड़ गया है जिन्होंने विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी बनाई।
तिलक ने मांगा था नंबर-3
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल की पारी खेली। इस पारी में तिलक ने 56 गेंदों पर 107 रन की आक्रामक पारी खेली। खबरों की मानें तो तिलक ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से नंबर-3 पर खेलने की बात कही थी। तिलक ने नंबर-3 पर आकर टीम में खुद की जगह लगभग पक्की कर ली है। इसी के साथ उनका नाम खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गया है जिन्होंने विदेशी धरती पर इंटरनेशनल टी20 में सेंचुरी बनाई। इससे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और उन्हीं के साथ संजू सैमसन ने यह कारनामा किया है।
भारत को सीरीज में बढ़त
तिलक वर्मा की सेंचुरी और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी के चलते भारत ने स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए। गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए। दोनों ही गेंदबाजों ने अपने स्पेल में 50 से ऊपर रन दिए। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने रीज़ा हेंड्रिक्स और एडन मार्क्रम की महत्वपूर्ण विकेट चटकाई थी। भारत ने तीसरा मैच 11 रन से अपने नाम किया जिसके चलते भारतीय चार टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 से आगे है। चौथा मैच 15 नवम्बर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम यह सीरीज जीत जाती है तो यह सूर्यकुमार यादव के लिए बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि होगी।