वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। तीन पारियों में संजू के बल्ले से महज 32 रन निकले और वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर का मानना है कि संजू के साथ इस सीरीज़ में नाइंसाफी हुई है और उन्हें आगे भी मौके दिए जाने चाहिए, क्योंकि इस सीरीज में उनकी बैटिंग पोजीशन से काफी छेड़खानी की गई।
अभिषेक नायर ने एक बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता है कि संजू सैमसन ने मौके गंवाए हैं। उनको जाहिर तौर पर और मौके मिलेंगे और मिलने चाहिए भी, क्योंकि वह संजू सैमसन हैं। अगर आप संजू की जगह होते, तो आप एक सवाल ज़रूर करते कि क्या वह नंबर छह के बल्लेबाज हैं और क्या उन्होंने इस पोजीशन पर पहले कभी बैटिंग की है?”
नायर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक नया रोल था। उन्होंने तीन पारियां खेलीं और वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि, यह सवाल ज़रूर उठेंगे कि संजू हाथ आए मौकों को भुनाने में नाकाम क्यूं रहे।”
अभिषेक नायर का कहना है कि अगर भारतीय टीम को संजू सैमसन को नंबर छह पर भेजना है, तो उनकी जगह पर रिंकू सिंह को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आपको संजू सैमसन का सही इस्तमाल करना है, तो आप उनको नंबर तीन पर मौके दीजिए, क्योंकि इस नंबर पर वह काफी अनुभवी हैं। इस पोजीशन के वह आदी हैं और सफल भी रहे हैं। ऐसा नहीं कर सकते तो संजू को टीम में ही ना रखें।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप सैमसन को नंबर पांच या छह पर खिलाना चाहते हैं, तो उनकी जगह पर रिंकू सिंह को मौका दीजिए। अगर आप संजू सैमसन को नंबर तीन पर मौका देंगे, तो आप उनका सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि वह पावरप्ले और स्पिनर्स के खिलाफ अच्छे शॉट्स लगाते हैं।”