सलेक्शन पर गतिरोध दूर करने के लिए अजित आगरकर ने की पहल

Date:

Share post:

बीसीसीआई के सीनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजित आगरकर पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के ब्लू-प्रिंट पर चर्चा करने के लिए हैड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मिलने के लिए वेस्टइंडीज जाने की तैयारी कर रहे  हैं।

अजित वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले टीम से मुलाकात करेंगे। ऐसे में भारत की विश्व कप में आगे की क्या रणनीति होगी, आगरकर के लिए इस मुद्दे पर चर्चा करने का यह पहला अवसर होगा। इस चर्चा में टीम की तैयारियों पर एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। 

भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत करेगा। इसके बाद  15 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान  के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का मैच होगा। बीसीसीआई के एक सूत्र से पता चला है कि फिलहाल सलिल अंकोला वेस्टइंडीज में हैं लेकिन टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह वापस आ जाएंगे।

टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी को फिटनेस के मुद्दों और कार्यभार प्रबंधन से निपटने के अलावा उन मुख्य 20 खिलाड़ियों के बारे में तालमेल बिठाने पर भी विचार करने की जरूरत है, जिन्हें वे विश्व कप में खेलने के लिए सही समझ रहे हैं। सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष  के साथ मिलकर टीम मैनेजमेंट दोनों परिवर्तन योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।

इस बैठक में जसप्रीत बुमराह  की फिटनेस स्थिति और उनके तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर शामिल होने या न होने पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की स्पोर्टस साइंस एंड मेडिकल यूनिट ने अभी तक बुमराह का (प्ले पर वापसी) प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है।

इस बीच वीवीएस लक्ष्मण  आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के हैड कोच होंगे और द्रविड़ को आराम दिया जाएगा क्योंकि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच टीम इंडिया को काफी कम समय़ मिला है। ज़ाहिर है कि द्रविड़ और उनकी पूरी टीम को आराम दिलाने में वीवीएस लक्ष्मण और उनकी टीम अहम ज़िम्मेदारी निभा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...