साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

Date:

Share post:

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक सेंचुरी, एक डबल सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाकर पुराने कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हों। उस खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का वनडे में उतारने का दांव मास्टर स्ट्रोक साबित होता दिख रहा है। ठीक उसी तरह जैसे नसीम शाह को टेस्ट के साथ-साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतारने का दांव भी सोलह आने सही बैठा था।

पहले तो टीम मैनेजमेंट यह तय नहीं कर पा रहा था कि साउद शकील को किसकी जगह प्लेइंग इलेवन दी जाए। क्या आउट ऑफ फॉर्म फख्र ज़मां की जगह या मध्य क्रम के बल्लेबाज़ आगा सलमान की जगह। फख्र ज़मां काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं। मगर यहां साउद शकील को प्रैक्टिस मैच में जब आजमाया गया तो उन्होंने अपने अंदर छिपी तमाम सम्भावनाओं को उजागर कर दिया।

साउद शकील ने दिखा दिया कि बेशक वह टेस्ट क्रिकेट में टेम्परामेंट का खूब परिचय देते हों लेकिन वह रन गति को तेज़ी से आगे बढ़ाना भी जानते हैं। 141.50 के स्ट्राइकरेट से 75 रन की पारी को जिसने भी देखा, वह ठगा से रह गया। उसे यकीन नहीं हो पा रहा था कि इस खिलाड़ी में अगर इतना हुनर है तो उन्हें आखिर स्कीम ऑफ थिंग्स में पहले क्यों नहीं रखा गया। हालांकि शकील पहले भी वनडे खेल चुके हैं लेकिन तब उनका वैसा हुनर देखने को नहीं मिला, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में देखने को मिला।

इस वॉर्मअप मैच में साउद शकील ने सूर्यकुमार यादव के अंदाज़ में मिचेल पर स्कूप भी किया और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का भी लगाया। जो बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में लाफ्टेड शॉट का परहेज करता रहा हो, वह लांग ऑफ के ऊपर से दो और मिडविकेट के ऊपर से भी ऐसे ही छक्के लगाए तो आप उनमें छिपे इस टैलंट का अंदाज़ा लगा सकते हैं। फिलिप्स पर उन्होंने रिवर्स स्वीप भी खेला और खासकर नीशम पर उन्होंने कई शानदार बाउंड्रियां लगाईं। जिस आगा सलमान के साथ उनका कॉम्पिटिशन है, उन्हीं के साथ उन्होंने 81 रन जोड़ दिए।

निश्चय ही टीम के कप्तान बाबर आज़म को साउद शकील की बल्लेबाज़ी से बड़ी तसल्ली मिली होगी क्योंकि उनके ज़रिए मध्य क्रम में पाकिस्तान की उम्मीद जगी है। यदि पाकिस्तान दो या तीन विकेट जल्द खो देता है तो उस वक्त साउद शकील का रोल अलग होगा और अगर ऊपर से टीम के लिए खूब रन बन रहे हों तो यह खिलाड़ी तेज़ बल्लेबाज़ी करके टीम को विशाल स्कोर तक ले जाने में भी मदद कर सकता है। वास्तव में शकील का मध्य क्रम में चलना बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि रिज़वान का नम्बर चार पर और साउद शकील का नम्बर पांच पर आना टीम को मज़बूती देगा। बाकी का काम इफ्तिखार, शादाब और नवाज़ बखूबी कर सकते हैं। अगर टीम संरचना में आगा सलमान भी फिट हो जाते हैं तो फिर यही मध्य क्रम पाकिस्तान टीम की और भी बड़ी ताक़त बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ईशान किशन की गलती टीम इंडिया के लिए बेहद महंगी साबित हुई

हर्ष राज गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवरों में 43 रन लुटा दिए...

राहुल द्रविड़ ने खोला रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का रास्ता, विराट का खेलना अभी तय नहीं

अगले महीने से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां टीम को तीन टी20, तीन वनडे और दो...

आखिर कैसे माने राहुल द्रविड़, जानिए इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी

  कुछ दिन पहले तक राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि वह टीम इंडिया के कोच नहीं...

टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान लगातार कर रहें है प्रभावित

  ~हर्षराज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी...