सिद्धार्थ देसाई ने पारी में नौ विकेट चटकाकर किया कमाल

0
40

हिमांक द्विवेदी

गुजरात के 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वह कर दिखाया जो इस बार कोई नहीं कर सका। इस खिलाड़ी ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी मैच में 36 रन देकर नौ विकेट हासिल किए। ये  गुजरात की तरफ से अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने उत्तराखंड को 111 रन पर ऑल आउट कर दिया।

 

अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में उत्तराखंड और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने खूब जलवा बिखेरा। सिद्धार्थ की गेंदबाजी का सामना उत्तराखंड के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल हो गया। उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और सपाट पिच का शानदार उपयोग किया, जिससे उत्तराखंड की टीम महज 111 रनों पर सिमट गई। सिद्धार्थ के प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान खींचा। अगर विशाल जायसवाल ने हर्ष पटवाल का विकेट न लिया होता तो वह सभी दस विकेट हासिल करके अनोखे रिकार्ड की भी बराबरी कर दिया।

 

सिद्धार्थ देसाई गुजरात के लिए अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 भी खेल चुके हैं।उन्होंने अब तक 36 रणजी मैचों में 159 विकेट झटके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 20 मैचों में 4.22 के औसत से 25 विकेट झटके हैं। 2022-23 के रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए उन्होंने छह मैचों में 30 विकेट लेकर पहला स्थान हासिल किया था।

 

रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खास रिकॉर्ड

सिद्धार्थ से पहले राकेश ध्रुव ने 2012 में राजस्थान के खिलाफ 21 रन देकर आठ  विकेट अपने नाम किए थे। उनके बाद 2017 में चिंतन गाजा ने 40 रन देकर आठ विकेट हासिल किए लेकिन सिद्धार्थ का 9/36 का आंकड़ा इन दोनों को पीछे छोड़ गया।

 

रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के कुछ रिकॉर्ड :

 

– 10/49: अंशुल काम्बोज (हरियाणा की ओर से केरल के खिलाफ, 2024)

– 9/23: अंकित चव्हाण (मुंबई बनाम पंजाब, 2012)

-9/36: सिद्धार्थ देसाई (गुजरात बनाम उत्तराखंड, 2025)

– 9/45: आशीष विंस्टन जैदी (यूपी बनाम विदर्भ, 1999)

– 9/52: आर. संजय यादव (मेघालय बनाम नगालैंड, 2019)

सिद्धार्थ देसाई का यह प्रदर्शन उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। अगर वह इसी लय से प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम में उनकी एंट्री तय मानी जा सकती है। भविष्य में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बना सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here