आर्यन कपूर
भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज में भारत ने बढ़त बनाई हुई है।
भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि इस बढ़त को अंजाम तक पहुंचाया जाए। भारत के
लिए सीरीज का आगाज जीत के साथ हुआ था और भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इसे
खत्म भी जीत से किया जाए।
कप्तान सूर्यकुमार रहे फेल
चार टी20 मैचों की सीरीज में भारत के पास 1-2 की बढ़त है। भारत के पास इस
टी20 सीरीज को अपने नाम करने का अच्छा मौका है लेकिन साउथ अफ्रीका भी
कमबैक करने को देखेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले तीन मैचों में फ्लॉप
रहे। तीसरे मैच में उन्होंने अपना बल्लेबाजी का नंबर तिलक वर्मा को दिया
था, जिसे तिलक वर्मा ने सेंचुरी जड़कर बखूबी भुनाया था। सवाल खड़ा होता
है कि सूर्यकुमार यादव किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। तीनों मैच में
बल्ले से कमाल नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रिंकू सिंह भी
मौजूदा सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं ऐसे में उनके ऊपर भी
नजरें टिकना लाज़मी है। इसके अलावा संजू सैमसन दूसरे और तीसरे टी20 मैच
बिना खाता खोले आउट हो गए थे इसलिए उनका खेलना टीम के लिए ज़रूरी हैं
क्योंकि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा दोनों टीम को तेज शुरुआत देने में
सक्षम हैं।
स्लॉग ओवर बनते हैं परेशानी का सबब
चार मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला 15 नवम्बर को जोहान्सबर्ग
में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज जीतने की दहलीज़ पर खड़ी है तो दूसरी
ओर साउथ अफ्रीका सीरीज में पिछड़ने के बाद अब सीरीज को ड्रॉ करने को
देखेगा। भारत अपनी पिछली गलतियों को सुधार के तीसरे मैच में उतरा था।
चौथे मैच में भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में स्लॉग ओवरों
का खास ख्याल रखना होगा जो जीत और हार का अंतर तय करने में निर्णायक
भूमिका निभाते हैं।
अर्शदीप सिंह के पास चौथे मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी 20 विकेट
लेने की सूची में नंबर-1 के पायदान पर पहुंचने का मौका होगा। इस सूची में
युज़वेंद्र चहल सबसे ऊपर हैं। चहल के नाम 80 मैचों में 96 विकेट हैं।
वहीं अर्शदीप सिंह अब तक 59 मैचों में 92 विकेट ले चुके हैं।