इस बार सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन में से कौन होगा जिसे वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में जगह मिलेगी। सूर्यकुमार अब तक वनडे क्रिकेट में मिले मौकों को भुना नहीं पाए हैं जबकि संजू को इस फॉर्मेट में पर्याप्त मौके नहीं मिले नहीं हैं।
सूर्यकुमार यादव को आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया जाना और संजू को इस दौरे के लिए चुने जाने से संकेत साफ हैं। इस दौरे पर टी-20 फॉर्मेट खेला जाना है जो इस समय टीम इंडिया की प्राथमिकता नहीं है। ज़ाहिर है कि टीम मैनेजमेंट इस समय सूर्यकुमार के साथ है। अब तक खेले 26 मैचों में सूर्यकुमार इस फॉर्मेट में 25 का औसत भी नहीं बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो हाफ सेंचुरी निकली हैं। ज़ाहिर है कि यह प्रदर्शन उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाता लेकिन इसके बावजूद खासकर राहुल द्रविड़ की उनसे बड़ी उम्मीद करना कम नहीं हुआ है। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिस तरह वह टी-20 फॉर्मेट में माहिर हैं, उन्हें वनडे में भी वैसा ही माहौल देने की कोशिश की जाएगी। यानी करीब 35 ओवर के आस-पास उन्हें उतारा जाएगा जिससे वह टी-20 वाले अंदाज़ में क्रिकेट खेलें और भारत को अपनी स्ट्राइक रेट सुधारने का मौका मिल सकेगा।
मगर अभी तक ऐसा देखने में आया है कि सूर्यकुमार सिर्फ वनडे फॉर्मेट को भी चौकों-छ्क्कों में ही डील करते हैं। स्ट्राइक रोटेट करने से परहेज करते हैं। हालांकि जैसा द्रविड़ चाहते हैं, वैसा उन्होंने तीसरे और अंतिम वनडे में दोनों ओर स्कवेयर बाउंड्रियां लगाकर साबित भी किया है लेकिन वह उतनी बड़ी पारी नहीं थी। वहीं संजू सैमसन को देखकर लगता है कि वह वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की योजना का हिस्सा नहीं है। अगर होते तो उन्हें आयरलैंड में टी-20 सीरीज़ के लिए आराम दिया जाता। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि उन्हें वनडे में तैयार रहने के लिए कहा गया है। बहुत कुछ निर्भर इस बात पर करेगा कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल समय पर फिट होते हैं या नहीं। संजू की सेवाएं इनके फिट न होने की स्थिति में ही ली जा सकती हैं। हालांकि एनसीए में एक मेडिकल टीम इन दोनों पर नज़र बनाए हुए हैं। इस टीम ने केएल राहुल को लेकर काफी पॉज़ीटिव राय रखी है लेकिन श्रेयस की सुधार की प्रक्रिया को धीमा बताया है। न ही इस टीम ने इनके पूरी तरह से फिट होने की कोई टाइम-लाइन ही बताई है। ज़ाहिर है कि टीम मैनेजमेंट इस बारे में अपना प्लान बी तैयार करने मे जुटा हुआ है।