सुमित राज
सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका दौरे का कप्तान बनने के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक भावुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फैंस को उनके प्रति प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से काम नहीं रहे और वह इसके लिए सबके आभारी हैं और देश के लिए खेलना उनके लिए सबसे खास अहसास है जिसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
सूर्यकुमार ने कहा कि उनके लिए बड़ी जिमेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी सबका प्यार और समर्थन उन्हें मिलता रहेगा। भारत और श्रीलंका टी-20 सीरीज 27 जुलाई को शुरू होनी है। इस दौरे पर गौतम गंभीर भारत के हैड कोच हैं और टीम के चयन में उनकी भूमिका दिखी है। इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्य कुमार यादव को कप्तान बना दिया गया। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि गौतम गंभीर ने कप्तानी के लिए सीधे सूर्य कुमार यादव का नाम सामने नहीं रखा था। मगर गंभीर ने यह साफ-साफ कहा कि उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो वर्कलोड के कारण भारतीय टीम की सफलता का रोड़ा ना बने। अजित आगरकर ने भी ठीक ढंग से गौतम गंभीर की बात को समझा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सात टी20 मैच खेला है जिसमे भारत ने पांच मैच जीते है। उन्होंने पिछले साल 2023 में भारत के कप्तान के तौर पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था जिसमे भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। उनकी कप्तानी में भारत ने दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज 1-1 से बराबर की थी।