सुमित राज
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत शनिवार हो रही है। सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला टी20 मैच शाम सात बजे खेला जाना है। इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। इसकी स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करनी होगी। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पिच पर दबदबा बनाने के लिए उतरेगी। भारत टी20 का वर्ल्ड चैंपियन है तो श्रीलंका की स्थिति काफी खराब है। टीम वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से ही बाहर हो गई थी। गौतम गंभीर को हम भारत के हैडकोच के रूप में कोचिंग करते देखेंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 29 मुकाबलों में भारत ने 19 मैच जीते हैं। दोनो टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ भी रहा है। इस स्टेडियम की पिच पर बैटिंग और बॉलिंग दोनो के लिए मददगार रही है। इस पिच पर नई गेंद से गेंदबाजी करते वक्त काफी मदद मिलती है वही गेंद जब पुरानी हो जाती है तो यहां शॉर्ट खेलना आसान हो जाता है। शाम के मैच में दूसरी इनिंग में यहां बैटिंग करने के अनुकूल स्थितियां हो जाती हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 185 है। यहां स्पिनर काफी किफायती रहे हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने यहां खूब रन लुटाए हैं। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं।
भारतीय दल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका का दल
अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनित वेलालगे, बिनुरा फर्नांडो।