सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका से टी20 दौरे का पहले मैच में कैसी है पिच ?

Date:

Share post:

सुमित राज

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत शनिवार हो रही है। सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीरीज  का पहला टी20 मैच शाम सात बजे खेला जाना है। इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। इसकी स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको  सोनी लिव  एप डाउनलोड करनी होगी। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पिच पर दबदबा बनाने के लिए उतरेगी। भारत टी20 का वर्ल्ड चैंपियन है तो श्रीलंका की स्थिति काफी खराब है। टीम वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से ही बाहर हो गई थी। गौतम गंभीर को हम भारत के हैडकोच के रूप में कोचिंग करते देखेंगे।

 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 29 मुकाबलों में भारत ने 19 मैच जीते हैं। दोनो टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ भी रहा है। इस स्टेडियम की पिच पर बैटिंग और बॉलिंग दोनो के लिए मददगार रही है। इस पिच पर नई गेंद से गेंदबाजी करते वक्त काफी मदद मिलती है वही गेंद जब पुरानी हो जाती है तो यहां शॉर्ट खेलना आसान हो जाता है। शाम के मैच में दूसरी इनिंग में यहां बैटिंग करने के अनुकूल स्थितियां हो जाती हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 185 है। यहां स्पिनर काफी किफायती रहे हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने यहां खूब रन लुटाए हैं। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं।

 

भारतीय दल

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्‍मद सिराज।

 

श्रीलंका का दल

 

अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनित वेलालगे, बिनुरा फर्नांडो।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका ! अब किसकी अगुवाई में खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

    हिमांक द्विवेदी  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के वनडे कप्तान पैट...

राशिद खान ने रचा इतिहास : बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आयुषी सिंह  अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड...

अभिषेक शर्मा ने मारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग

हिमांक द्विवेदी 24 वर्ष के अभिषेक शर्मा आईसीसी रैंकिग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने हाल में...

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

  आयुषी सिंह  छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों का अहम...