आर्यन कपूर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के हाथों बड़ी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में दिख रही है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, ऐसे में स्टीव स्मिथ का इंजर्ड होना कंगारुओं के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
एडिलेड टेस्ट से पहले दबाव में कंगारू
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम कंगारुओं की जीत गढ़ माना जाता था लेकिन भारतीय टीम ने इसमें सेंध लगाने का काम किया था। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में पिंक गेंद से खेला जाना है। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंजर्ड हो गए। स्मिथ अपने साथी मार्नस लैबूशेन को थ्रोडाउन प्रैक्टिस करा रहे थे। इस दौरान उनके दाएं अंगूठे में इंजरी हुई। स्टीव स्मिथ ऐसे समय पर इंजर्ड हुए हैं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किलों में दिखाई दे रही है। ट्रैविस हेड के अलावा पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज भारत के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया था। ऐसे में अगर स्टीव स्मिथ इंजरी के कारण एडिलेड टेस्ट मिस करते हैं तो यह कंगारुओं के लिए खतरे की घंटी है। इससे पहले जॉश हैज़लवुड भी इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद करेगी कि स्मिथ की इंजरी ज्यादा गंभीर न हो।
स्मिथ का भारत के खिलाफ प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ का दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंजर्ड ऑस्ट्रेलिया की लिए चिंता का सबब बन गया है। हालांकि स्टीव स्मिथ लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन उनका भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 20 मैचों में 2059 रन बनाए हैं जिसमें नौ सेंचुरी शामिल हैं। 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने चार मैचों चार सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ी थी। इसके अलावा साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने तीन सेंचुरी लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया हो या भारतीय कंडीशन स्टीव स्मिथ ने भारत को हर जगह परेशान किया है। पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल भी उन्होंने भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़कर भारतीय टीम को मैच से बाहर करने का काम किया था।