भारतीय टीम ने इंदौर में खूब अभ्यास किया। जहां वह अफगानिस्तान के खिलाफ
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत सीरीज में
1-0 से आगे है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को लिए
मददगार होती है। इस पिच पर तेजी और उछाल के चलते हाई स्कोरिंग मैच देखने
के लिए मिलते हैं।
इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है जिसकी वजह से फील्डर्स के लिए रन
रोक पाना आसान नहीं होता। यहां गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल
होता है और तेज गेंदबाज विकेट पाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं।
इसके अलावा इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर
अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाद में बल्लेबाज़ी करना थोड़ा मुश्किल रहा है।
इस पिच का औसत स्कोर 210 से 220 के बीच है। उन मैदानों में इसे शामिल
किया जा सकता है जहां रन बनते नहीं बरसते है। ज़ाहिर है कि इस मैदान पर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना फायदेमंद है।
भारत ने अब तक इस मैदान में तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। पहला मैच
श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इस मैच में भारत 88 रनों से जीता था। दूसरी
बार भी श्रीलंका टीम ही सामने थी 2020 में जब भारत ने सात विकेट ने जीत
हासिल की थी। तीसरा मुकाबला भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के
खिलाफ 2022 में खेले मैच में भारत को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक छह टी20 मैच खेले गए हैं जहां भारत ने
पांच में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। पहले बैटिंग
करते हुए इंडिया ने तीन मैच जीते हैं जबकि रनों का पीछा करते हुए भारत ने
दो में सफलता दर्ज की है।
दूसरे टी20 के लिए विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी जो
मोहाली मे निजी कारणों से बाहर हो गए थे। ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इंदौर
टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। इंदौर के होल्कर
स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज
अपने नाम करना चाहेगी।