आयुष राज
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को होने वाले मैच में सबकी निगाहें दोनों टीमों के स्पिनरों पर रहेंगी। बीच के ओवरों में गुजरात टाइटंस के पास नूर अहमद, राशिद खान और साई किशोर के रूप में स्पिन गेंदबाजी मौजूद है। राशिद खान की बॉलिंग फॉर्म उनके लिए चिंता बनी हुई है। तीन मैचों में 8.75 के औसत से उन्होंने 105 रन दिए हैं। राशिद खान के खराब फॉर्म की वजह से बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजी का सारा भार युवा खिलाड़ी साई किशोर पर आ गया है। साई अपनी टीम के लिए इस सीजन में अब तक सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने दो मुकाबलों में 7.43 की इकॉनमी से ही रन दिए हैं। मैच में नूर अहमद को फिलहाल एक ही मुकाबले में मौका दिया गया है। आने वाले मैचों में फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में और खेलने का मौका मिल सकता है।
पंजाब किंग्स की टीम में हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं। आईपीएल के इस सीजन में राहुल चाहर की शुरुआत काफी निराशाजनक रही हैं। उन्हें तीन मैचों में दो ही विकेट मिल पाए हैं। वह इस सीजन में 11.38 के औसत से गेंदबाजी कर रहे हैं। राहुल चाहर के आउट ऑफ फॉर्म होने से स्पिन गेंदबाजी की कमान हरप्रीत ब्रार ने संभाली हुई है। इस सीजन में ब्रार ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया है। वह सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी कर रहे है। उन्होंने तीन मैचों में 4.56 की औसत से मात्र 41 रन खर्च किए हैं और टीम के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए हैं। हरप्रीत ब्रार इस सीजन के सबसे घातक स्पिन गेंदबाजों में से एक साबित हो सकते हैं।
इस सबके बावजूद पंजाब किंग्स के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की स्पिन गेंदबाजी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है क्योंकि स्पिन गेंदबाजों में पंजाब से केवल हरप्रीत ब्रार ही किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरी तरफ जीटी में साई किशोर के साथ राशिद खान भी मैच के रुख को कभी भी अपनी गेंदबाजी से बदल सकते हैं।