भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ भारतीय टीम के लिए काफी खराब रहा। पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम हार का हिसाब जरूर चुकता करना चाहेगी। टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। हार्दिक के पास जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका भी होगा।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर मौजूद हैं। बुमराह ने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 70 विकेट चटकाए हैं तो वहीं, हार्दिक के नाम भी 70 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक को बुमराह से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार है। बुमराह ने 70 विकेट 60 मैचों में निकाले हैं, तो हार्दिक 77 मैच खेलने के बाद 70 विकेट चटकाए हैं।
जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने के साथ-साथ हार्दिक के पास रविचंद्रन अश्विन से आगे निकलने का मौका भी होगा। अश्विन ने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 मैचों में कुल 72 विकेट निकाले हैं। यानी हार्दिक अगर दूसरे टी-20 में 3 विकेट निकलाने में सफल रहते हैं, तो वह बुमराह और अश्विन दोनों को एकसाथ पीछे छोड़ देंगे।
भारत की तरफ से टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक 76 मैचों में कुल 93 विकेट निकाले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार का नाम है, जिनके नाम टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट में 90 विकेट दर्ज हैं।