वैभव मुद्गल
भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंची और मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हार्दिक पांड्या पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मज़ाकिया मूड में नज़र आए। उन्होंने नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ मस्ती की और वह मस्ती करते हुए ही नायर से बाउंड्री को लेकर भिड़ गए।
हार्दिक ने नायर की निगरानी में बैटिंग प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस के दौरान एक रिपोर्टर वहां मौजूद था। रिपोर्टर ने बताया कि हार्दिक ने पॉइंट की दिशा मे एक शॉट मारा और उसको देखकर फौरन दावा किया कि यह बाउंड्री है। नायर ने निराशा जताते हुए कहा कि उन्होंने उस एरिया में एक फील्डर रखा है।
फिर हार्दिक ने फील्डर की सटीक प्लेसमेंट के बारे में पूछा तो नायर ने उस स्थान की ओर इशारा किया, जहां लाल टी-शर्ट पहने रिपोर्टर खड़ा था। फिर हार्दिक और नायर के बीच थोड़ी नोक झोंक हुई। हार्दिक के जोर देने पर नायर ने वहां मौजूद रिपोर्टर से शॉट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आपने अपना फील्डर यहां रखा है तो यह बाउंड्री है।
इस मजाकिया जवाब पर नायर और हार्दिक हंस पड़े। नायर ने गलती से रिपोर्टर को क्रिकेट फैन समझ लिया था जिसके बाद हार्दिक ने सफाई दी और हार्दिक ने आखिरकार अभ्यास मैच जीत लिया और दो अभ्यास सत्र के अंत में उन्होंने रिपोर्टर से बातचीत भी की और हंस कर पूरे वाक्ये को बताया।