हैरी ब्रूक हुए टेस्ट सीरीज से बाहर, डैन लॉरेंस टीम में शामिल

Date:

Share post:

इंग्लैंड के धाकड़ युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक 25 जनवरी से शुरू हो रही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रूक ने कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते सीरीज से अपने आप को बाहर कर लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। ब्रूक की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज डैन लॉरेंस को टीम में शामिल कर लिया गया है। लॉरेंस पिछली बार 2021 भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। उस दौरान उन्होंने दो मैच खेले थे और अहमदाबाद टेस्ट में पचासा भी जड़ा था।

25 जनवरी से इंग्लैंड हैदराबाद में अपने दौरे की शुरुआत करने वाला है। 2012 के बाद पहली बार सीरीज जीतने के इरादे से भारत आ रही इंग्लैंड के लिए ब्रूक की गैरमौजूदगी एक करारा झटका है। ब्रूक कोच ब्रैंडन मैक्कुलम की बैजबॉल शैली के एक बहुत बड़े उपयोगी शस्त्र रहें हैं। 2022 में अपने करियर की शुरुआत करने वाला यह आक्रामक बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। इसके अलावा  वह आइपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद का हिस्सा भी रहें है और भारतीय उपमहाद्वीप में आइपीएल का अनुभव जरूर काम आने वाला था। खासतौर पर पहले मैच में जो हैदराबाद मे होने वाला है, वह आइपीएल में उनका घरेलू मैदान भी रहा है।

ब्रूक ने पिछले पाकिस्तान दौरे पर खूब रन बनाए थे। तीन सेंचुरी सहित पाकिस्तान दौरे पर ब्रूक ने कुल 468 रन ठोके थे।  पिछले साल हुई एशेज में भी यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में था जहां उन्होंने पांच मैचों में 40 की औसत से चार हॉफसेंचुरी सहित 363 रन बनाए थे। ब्रूक एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं जो मैच को एक ही सेशन में बदल सकते हैं।

इंग्लैंड ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी आक्रामक ‘बैजबॉल’ शैली से ही इस सीरीज में खेलेगा। 25 जनवरी से पहला मैच हैदराबाद मेें खेला जाएगा। इसके बाद दो फरवरी से दूसरा मैच विशाखापत्तनम, तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट, चौथा 23 फरवरी से रांची और आखिरी मुकाबला सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नटराजन क्यों हुए रेड बॉल क्रिकेट से दूर?

नमन गर्ग भारतीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने  चार साल से  रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। वह टीम इंडिया में अपने...

पाकिस्तान दौरे के लिए बेन स्टोक्स की बतौर कप्तान टेस्ट टीम में वापसी

नमन गर्ग श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान दौरे...

T-20 WC में ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेने पर टिकी इंग्लैंड की नज़र

नमन गर्ग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार, 11 सितम्बर को खेला जाएगा।...

अजित आगरकर का बड़ा बयान, कहा – मुशीर खान जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

नमन गर्ग भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान  के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। दलीप ट्रॉफी...