कैसी है रांची की पिच, क्या भारत अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करेगा

Date:

Share post:

रांची टेस्ट से पहले भारत और इंग्लैंड खेमे में ये हलचल है कि आखिरकार यहां की पिच कैसी है। चौथे टेस्ट मैच के पहले पिच की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे साफ पता चलता है कि विकेट में काफी दरारें हैं। स्पिनरों को खेल में काफी मदद मिलेगी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करके ताजा विकेट का फायदा उठाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है क्योंकि चौथी पारी में पीछा करना बेहद कठिन हो जाएगा। भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने मैच से पहला पूरी तरह तो नहीं पर ये जरूर हिंट दिया है कि यहां चार स्पिनर भी खेल सकते हैं। यहां कुल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। एक बार टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है तो एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। पहली पारी का औसत स्कोर 474 है। दूसरी पारी का 382 और तीसरी पारी का औसत स्कोर 168 रन है।

इस मैदान में पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ और मैक्सवेल की सेंचुरी के बाद टीम ने 451 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पुजारा ने डबल सेंचुरी जड़ी थी और टीम ने 210 ओवर में 603 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा ने मैच में नौ विकेट झटके थे। मुकाबला पांच दिन तक चला और ड्रॉ हुआ। दूसरा मैच यहां 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया। रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी और रहाणे ने सेंचुरी जड़ी थी। जबाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 और दूसरी पारी 133 रन ऑल आउट हुई थी। भारत पारी और 202 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीती थी। मोहम्मद शमी और उमेश यादव को मैच में पांच-पांच विकेट हासिल हुए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बुधवार को खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स, हैदराबाद का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से शाम साढ़े सात बजे से हैदराबाद...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात...

महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के….अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू

पिछले दो ओलिम्पिक खेलों में भारत के सात-सात पहलवान क्वॉलीफाई कर रहे थे लेकिन इस बार भारत को छह...