डोमिनिका में 12 वर्षों बाद खेलेगा भारत, विराट और द्रविड़ के लिए खास है यह मैदान  

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

विडंसर क्रिकेट स्टेडियम में भारत 12 वर्षों बाद टेस्ट खेलने उतरेगा। भारत ने आखिरी बार 2011 में यहां टेस्ट मैच खेला था। 2011 की वह सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि यहीं पर विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने इसी ग्राउंड से वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर करते हुए कहा था कि केवल वह और राहुल द्रविड़ ही 12 साल पहले खेले गए टेस्ट का हिस्सा थे, जिसमें ईशांत शर्मा ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 77 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं ओपनर अभिनव मुकुंद, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। तब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें तीसरा टेस्ट डोमिनिका में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था जिसके साथ ही भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। विराट कोहली के लिए उनकी डेब्यू सीरीज कुछ खास नहीं थी। विराट उस सीरीज़ में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे।

करीब 12 हज़ार दर्शक क्षमता वाला विडंसर पार्क डोमिनिका देश की राजधानी रोसेउ में स्थित है। इस ग्राउंड में अभी तक पांच टेस्ट मैच खेले गये है। दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वहीं इतनी ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 347 रहा है, जो वह इस बार और बेहतर करना चाहेगा।

 भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 2 टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे और पांच टी 20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज़ भी खेलेंगी। वनडे सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई, गुरुवार से होगी। इसके बाद 3 अगस्त, गुरुवार से टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा। इस टूर पर टीम इंडिया आखिरी मैच 13 अगस्त, रविवार को फ्लोरिडा में खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात...

महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के….अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू

पिछले दो ओलिम्पिक खेलों में भारत के सात-सात पहलवान क्वॉलीफाई कर रहे थे लेकिन इस बार भारत को छह...

दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के लिए राहत भरी खबर, एंडरसन लेंगे रिटायरमेंट

यह खबर टेस्ट खेलने वाले दुनिया भर के आला दर्जे के बल्लेबाज़ों को राहत दे सकती है कि...