पुजारा, मनीष पांडे और अभिमन्यु ईश्वरन की सेंचुरी, शार्दुल को मैच में दस विकेट

Date:

Share post:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्रॉफी 2024 में बल्ला जमकर बोल रहा है। सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक और सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 105 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर की 63वी सेंचुरी है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वह मौजूदा रणजी सीजन में 781 रन बना चुके हैं, जिसमें एक डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है।

कर्नाटक के दो बल्लेबाज मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल के लिए भी दिन शानदार रहा। मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में कप्तान मयंक ने 90 गेंदों में 57 रन नौ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं मनीष पांडे ने शानदार सेंचुरी (101 गेंदों में 102 रन, 14 चौके और तीन छक्के) लगाई। मुंबई ने असम के खिलाफ एकतरफा मैच जीता जिसमें हीरो रहे मुंबई के शार्दुल ठाकुर जिन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में चार विकेट लेकर असम को पहली पारी 84 तो दूसरी पारी 108 रन में समेटा। बल्लेबाजों में शिवम दुबे के अलावा कोई चला नहीं। रहाणे 22 रन पृथ्वी शॉ 30 रन बनाए लेकिन शिवम ने 140 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 121 रन बनाए। मुंबई की टीम पारी और 80 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल किआ। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में टामिलनाडु के बल्लेबाज विजय शंकर ने शानदार सेंचुरी लगाई। टीम के दूसरे खिलाड़ी बाबा इंद्रजीत ने भी 187 रनों की पारी खेली। पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह 24, अभिषेक शर्मा सात, निहाल बधेरा ने 43 और अनमोलप्रीत सिंह ने 41 रन बनाए। बिहार के खिलाफ मैच में बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन धमाकेदार डबल सेंचुरी जड़कर टीम को मजबूत स्तिथि में पहुचाया। बिहार की पहली पारी केवल 95 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बंगाल ने अभिमन्यु के डबल सेंचुरी के मदद से 411 रन बनाकर पारी घोषित की। कप्तान मनोज तिवारी ने 30 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...