बांग्लादेश में बवाल सातवें आसमान पर, पूर्व कप्तान मशरफी मुर्तजा के घर पर आगजनी

Date:

Share post:

वैभव मुद्‌गल

इन दिनों बांग्लादेश में बवाल सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है। टीम के पूर्व कप्तान मशरफी मुर्तजा का घर आग के हवाले कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह पीएम शेख हसीना की पार्टी से सांसद बनते आ रहे थे।

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा सौंपकर देश छोड़ चुकी हैं और उधर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफी मुर्तजा का घर भी आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। दो बार के सांसद मशरफी मुर्तजा को राजनीति में आने और उनके कुछ फैसलों के कारण इससे गुजरना पड़ा है। शेख हसीना सोमवार को भारत आ गईं और वह लंदन जाना चाहती थीं लेकिन उनको अभी तक अनुमति नहीं मिली। खुलना डिवीजन के नरैल- दो निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य रहे मशरफी मुर्तजा ने इस वर्ष की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार अपनी जीत हासिल की थी। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि 76 वर्षीय शेख हसीना के बड़े पैमाने पर छात्र विरोध प्रदर्शन के बाद देश छोड़ने के बाद उपद्रवियों ने मशरफी मुर्तजा के घर पर हमला किया और आग लगा दी।

 

मशरफी मुर्तजा ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान सभी फॉर्मेट में 117 मैचों में बांग्लादेश टीम का नेतृत्व किया। इतने मैचों में अन्य किसी ने भी देश की टीम की कप्तानी नहीं की है। उन्होंने 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैचों में 390 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और 2955 रन बनाए हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद मशरफी मुर्तजा ने 2018 में शेख हसीना की अवामी लीग में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया और नरैल- दो निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए।

 

बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जिला अवामी लीग कार्यालय में आग लगा दी और इसके अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, भीड़ ने ढाका में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन के आलीशान परिसर में बिना किसी विरोध के धावा बोल दिया और वे फर्नीचर और टीवी ले उड़े। एक व्यक्ति ने अपने सिर पर लाल मखमली, सोने की किनारी वाली कुर्सी रखी हुई थी। दूसरे ने अपने हाथों में फूलदान भर लिए थे।

वैभव मुद्‌गल

इन दिनों बांग्लादेश में बवाल सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है। टीम के पूर्व कप्तान मशरफी मुर्तजा का घर आग के हवाले कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह पीएम शेख हसीना की पार्टी से सांसद बनते आ रहे थे।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा सौंपकर देश छोड़ चुकी हैं और उधर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफी मुर्तजा का घर भी आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। दो बार के सांसद मशरफी मुर्तजा को राजनीति में आने और उनके कुछ फैसलों के कारण इससे गुजरना पड़ा है। शेख हसीना सोमवार को भारत आ गईं और वह लंदन जाना चाहती थीं लेकिन उनको अभी तक अनुमति नहीं मिली। खुलना डिवीजन के नरैल- दो निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य रहे मशरफी मुर्तजा ने इस वर्ष की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार अपनी जीत हासिल की थी। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि 76 वर्षीय शेख हसीना के बड़े पैमाने पर छात्र विरोध प्रदर्शन के बाद देश छोड़ने के बाद उपद्रवियों ने मशरफी मुर्तजा के घर पर हमला किया और आग लगा दी।

मशफी मुर्तजा ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान सभी फॉर्मेट में 117 मैचों में बांग्लादेश टीम का नेतृत्व किया। इतने मैचों में अन्य किसी ने भी देश की टीम की कप्तानी नहीं की है। उन्होंने 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैचों में 390 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और 2955 रन बनाए हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद मशरफी मुर्तजा ने 2018 में शेख हसीना की अवामी लीग में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया और नरैल- दो निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए।

बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जिला अवामी लीग कार्यालय में आग लगा दी और इसके अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, भीड़ ने ढाका में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन के आलीशान परिसर में बिना किसी विरोध के धावा बोल दिया और वे फर्नीचर और टीवी ले उड़े। एक व्यक्ति ने अपने सिर पर लाल मखमली, सोने की किनारी वाली कुर्सी रखी हुई थी। दूसरे ने अपने हाथों में फूलदान भर लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...