रिंकू सिंह के हाथ आया सुनहरा मौका……..

Date:

Share post:

प्राची कपरुवाण

रिंकू सिंह जो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उन्हें एक बार फिर से अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला है। उन्हें अब भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली हैं। रिंकू सिंह को पहले तीसरे मुकाबले के लिए टीम मे जगह मिली थी। यूपी क्रिकेटर को दूसरे मैच के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को फिर से टीम में बदलाव की घोषणा की जिसमें हमे कुछ बदलाव देखने को मिले। इस बात की घोषणा बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा दी।

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसका पीछे कुछ निजी कारण बताए जा रहे है पर अभी तक इसके पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।  रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल मैच के लिए लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया। मंगलवार को बीसीसीआई ने कहा पुरुष चयन समिति ने 24 जनवरी से अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए
रिंकू सिंह को भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया है।

भारतीय टी-20 टीम में फिनिशर की जगह पक्की करने के बाद रिंकू सिंह को खुद को साबित करने का एक और मौका मिला है। उनको आईपीएल से पहचान मिली जहां उन्होंने डेथ ओवरों में तूफानी पारियों से अपना जलवा खूब बिखेरा है। इसके बाद उन्हें मौके मिलते गए और वह उन मिले मौके भुनाने लगे। इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर अन्तिम ओवरों में मैच फीनिश करने की काबिलियत उन्हें धोनी
का फिलहाल एक उत्तराधिकारी बना रही है।

रिंकू का क्रिकेट करियर

रिंकू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है। टी-20आई में उनका औसत 89 का है और 15 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 176 है। 26 वर्षीय खिलाड़ी टी-20 के अलावा दूसरे फॉर्मेट में भी मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता साबित कर सकता हैं। उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 57.57 के औसत से 3109 रन बनाए जिसमें सात सेंचुरी और 20 हाफ-सेंचुरी भी शामिल है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि रिंकू के पास वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में अच्छा करने की तकनीकी भी हैं।

बीसीसीआई ने 19 जनवरी को दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारत ए टीम की घोषणा की थी। उन्होंने पहला मैच ड्रा कराने वाली टीम में कुछ बदलाव किए। विकेटकीपर कुमार कुशाग्र ने दूसरे और तीसरे मैच के लिए अपना पहली बार
इंडिया ए में जगह हासिल की है। केएस भरत और ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सीनियर भारतीय टीम में शामिल होंगे। वाशिंगटन सुंदर को सफेद जर्सी में फिर से बुलाया गया है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बाएं हाथ के स्पिनर तीसरे मैच के लिए शम्स मुलानी का नाम सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अमेरिका-साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही शुरुआत होगी सुपर 8 के मुक़ाबलों की

पारखी आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। इस राउंड का पहला मैच...

सुपर 8 के मैच से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ को मिलेगा अच्छा अभ्यास

पारखी अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के...

श्रीलंका ने डेथ ओवरों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया सबका दिल

पारखी श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के अपने अंतिम मैच में 83...

गनीमत है कि फ्लोरिडा में एक मैच का रिज़ल्ट आ गया

पारखी नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा...