आर्यन कपूर
मोहम्मद शमी की एक लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो गई है। करीब एक साल के बाद आखिरकार मोहम्मद शमी ने कमबैक कर लिया। रणजी ट्रॉफी में शमी बंगाल के लिए खेल रहे हैं। उनका कमबैक भारत के लिए राहत की सांस लेने जैसा है।
मध्य प्रदेश के खिलाफ उतरे शमी
शमी पूरी तरह फिट होने के बाद आखिरकार वापसी कर चुके हैं। पिछले साल 19 नवम्बर को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंजर्ड हो गए थे। इस इंजरी से उभरने में उन्हें करीब एक साल का समय लगा। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में उनकी कमी कई मौकों पर खली लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर लौट आए हैं। माना जा रहा था कि उनका चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वाड में हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम के साथ होते तो उनकी गेंदबाजी की शैली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करती। 2020-21 सीरीज में भी शमी एडिलेड टेस्ट में कलाई में फ्रैक्चर होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे।
कैसा रहा कमबैक
इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी का कमबैक हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगाए। बल्ले से शमी ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवरों में 34 रन दिए। पहले दिन के स्टंप्स तक मध्य प्रदेश का स्कोर 104-1 है। शमी पहले दिन तो विकेटलेस गए लेकिन उन पर दूसरे दिन नजरें टिकी रहेंगी कि वह कैसी गेंदबाजी करते हैं। उनका ध्यान आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर होगा कि कैसे भी टीम में जगह बनाई जाए। हालांकि इसकी संभावना थोड़ी कम ही नजर आती है लेकिन भारतीय टीम में कोई बदलाव होता है तो शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमबैक देखने को मिल सकता है।