आर्यन कपूर

19 नवम्बर का दिन भारतीय टीम और उनके समर्थकों के लिए दिल तोड़ देने वाला दिन है। आज ही के दिन ठीक एक साल पहले भारतीय टीम चैम्पियन बनने से चूक गई थी। वह हार भारतीय टीम के लिए और उनके करोड़ों चाहने वालों के लिए न भुलाने वाली हार थी।

क्यों हारा था भारत?    

19 नवम्बर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 43 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज समेत सभी खिलाड़ियों की आंख में आंसू थे और पूरी टीम काफी निराश दिखाई दे रही थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए थे। शुभमन गिल के जल्दी होने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की गति को नीचे नहीं आने दिया और दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में रन बना रहे थे लेकिन मैक्सवेल की गेंद पर स्टेप आउट करके शॉट लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा आउट हो गए जिसके बाद भारत की रनों की गति पर मानो ब्रेक लग गया हो। रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर तीसरी गेंद पर आउट हो गए। केएल राहुल और विराट कोहली ने कुछ हद्द तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन विकेट स्लो होने के कारण रन आना कम हो गए। पैट कमिंस की गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड करने की कोशिश में विराट कोहली 54 रन पर आउट हो गए जिसके बाद पूरा नरेंद्र मोदी में सन्नाटा छा गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा था कि भारतीय फैन्स को शांत करना हमारा लक्ष्य होगा।

भारत ने क्या सीखा

19 नवम्बर की हार भारत के लिए काफी चुभने वाली थी। फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक समय पर दबाव में ला दिया था और एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 47 रन में गिर गए थे लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और लैबुशेन की साझेदारी में भारत से मैच छीन लिया। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। विराट कोहली ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 765 रन बनाए लेकिन भारत अंतिम पड़ाव पर आकर मंजिल तक नहीं पहुंच पाया था लेकिन हर रात के बाद सुबह आती है और भारतीय टीम के साथ भी ठीक वैसा ही हुआ। सात महीने और दस दिन के इंतजार के बाद भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता। 29 जून 2024 का दिन भारतीय टीम के कमबैक के लिए जाना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here