2010 से अब तक तीन शानदार गेंद का तकनीकी रूप से विश्लेषण

Date:

Share post:

नमन गर्ग

रयान हैरिस की एशेज 2013-14 में डाली हुई गेंद पिछले दशक की सबसे बेहतरीन गेंद में से एक है। जहां उन्होंने एलिएस्टर कुक को शानदार तरीके से फसाया और आखिर में क्लीन बोर्ड भी किया। यह टेस्ट मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला गया।

आखिरी पारी में इंग्लैंड को जीतने के लिए 500 रन चाहिए थे, जो आज तक पर्थ पर तो क्या किसी भी स्टेडियम में चेज नहीं हुए। एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की साझेदारी 30 रन तक ही पहुंची थी कि फिर रयान हैरिस ने अपनी कलाकारी दिखाई। उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंद एक ही टिप्पे से अंदर डाली ताकि एलिएस्टर कुक अंदर आने वाली गेंद के लिए तैयार रहें और फिर उसी टिप्पे से चौथी गेंद रयान हैरिस ने आउट स्विंग कर दी जिसकी वजह से कुक के डंडे बिखर गए। वह गेंद पिछले दशक की शानदार गेंद में से एक कही जाती है।

ऐसी ही एक गेंद मोहम्मद शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में बेन  स्टोक्स को भी डाली, जहां भारत मामूली स्कोर का बचाव कर रहा था वहां शमी ने गेंद में विविधताओं के साथ  बेन  स्टोक्स को चलता किया। उस मैच में स्टोक्स बहुत आक्रामक मूड में आये थे। वह शमी की लाइन लेंथ को पहले  गेंद  से बिखेरना चाहते थे लेकिन शमी ने चालाकी से स्टोक्स  को अपने जाल में फसाया और अंत में विकेट उखाड़ फेंकी। शमी ने पहली चार गेंद राउंड द विकेट से स्टोक्स को बीट किया जिसमें वह अंदर आती हुई गेंद के लिए तैयार थे लेकिन गेंद बाहर जा रही थी और फिर पांचवीं गेंद के लिए स्टोक्स ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए शमी को चौका मारने निकले लेकिन शमी ने लेंथ खींच दी और अंदर आती हुए गेंद डाल दी, जिसकी वजह से स्टोक्स लाजवाब हो गए। इस गेंद की तुलना हैरिस की गेंद से भी की जा सकती है, जहां पर दोनों गेंदबाज ने चालाकी से बल्लेबाज को फसाया और आज भी बुमराह ने मुशफिकुर को कुछ इसी तरीके से फसाया। रहीम पाकिस्तान में रन बनाकर आ रहे थे और वह शानदार फार्म में भी हैं, इस वजह से जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम के लिए अलग तैयारी की जिसमें उन्होंने मुशफिकुर रहीम की कमजोरी भांप ली और आखिर में उनकी कमजोरी पर प्रहार किया। जसप्रीत बुमराह ने रहीम को पहली चार गेंद एक ही लाइन से अंदर लेकर आए ताकि वह फ्रंट फुट पर कमिट हो जाए और जैसे ही रहीम फ्रंट फुट पर कमिट हुए उन्होंने उसी लाइन से गेंद हल्की सी सीधी कर दी जिसकी वजह से वह खेले बगैर रह नहीं पाए और दूसरी स्लिप में आउट हो गए जो बांग्लादेश के लिए बहुत बड़ा झटका था क्योंकि इससे पहले ही बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपट गया था। तीनों गेंदबाजों की यह गेंद लाजवाब थी लेकिन  रयान हैरिस और मोहम्मद शमी की गेंद में यह समानता थी कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करते हुए नजर आए जबकि जसप्रीत बुमराह ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...