आर्यन कपूर
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। एक समय पर संजू भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करते थे लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने भारत की टी20 टीम में अपनी जगह कुछ हद्द तक बना ली है। उनका आने वाला सफर मुश्किल होने वाला है लेकिन उनकी प्रतिभा और अच्छी तकनीक उन्हें और खास बनाती है।
टीम जगह को लेकर संघर्ष
संजू सैमसन भारत के उन चुनिंदा विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके पास सभी फॉर्मेट खेलने की काबिलियत है। उनका भारतीय टीम में सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। उनको अक्सर टीम में शामिल तो किया जाता रहा लेकिन कभी बेंच पर बैठकर और कभी मौका मिलने पर चूक जाना, उनके लिए एक मुश्किल समय रहा। संजू सैमसन बहुत वर्षों से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे लेकिन भारतीय टीम की जर्सी में संजू कई बार दबाव का शिकार हुए।
इन तमान चीजों के बाद संजू सैमसन आखिरकार टीम में सेटल होते हुए नजर आ रहे हैं टी20 में लगातार दो सेंचुरी लगाने से मैनेजमेंट भी उन पर भरोसा जताने लगी है जिसका असर उनकी विकेटकीपिंग में आए निखार में साफ देखा जा सकता है।
संजू के नाम पर दर्ज यह रिकॉर्ड
पहले बांग्लादेश और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर सेंचुरी लगाने से उनके नाम पर एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। संजू एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में दो लगातार सेंचुरी लगाई हो। इसके अलावा उन्होंने वनडे में भी साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगाने का काम किया है। केवल इतना ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने 107 रन की शानदार पारी खेली और एक पारी में 10 छक्के लगाने का कमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल में भी तीन सेंचुरी लगाईं। साल 2022 में उन्हीं की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था। हालांकि फाइनल में गुजरात जायंट्स ने उसे हरा दिया था।