आर्यन कपूर
भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय पर सबसे ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली ने मंगलवार को अपना 36 वां जन्मदिन मनाया। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में एक आम परिवार में हुआ था। उनका क्रिकेट के लिए प्यार और जुनून ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। विराट ने बल्ले से तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन क्रिकेट में उन्होंने फिटनेस का एक नया मापदंड भी सेट किया। विराट युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
अपने दम पर मैच जिताये
भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के नाम पर कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसके आस-पास भी आना मुश्किल है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारतीयों का नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने और देखने वालों को अपना दीवाना बनाया है। हालांकि विराट के जीवन में कई ऐसे मौके भी आए जहां उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने हमेशा अपने आलोचकों को मैदान पर बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली हैं जहां टीम की जीत की उम्मीद न के बराबर थी। साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया था। इसके बाद विराट बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 148 गेंदों पर 183 रन बनाए जो मैच विनिंग पारी साबित हुई। कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज 2012 में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 82 गेंदों पर 133 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। साल 2016 में टी 20 वर्ल्डकप में भी विराट कोहली ने ऐसे समय पर रन बनाए थे जब टीम के सामने करो या मारो वाली स्थिति थी। विराट ने उस मैच में 56 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी पारी खेली थी जो आज भी सबको याद है। उन्होंने मेलबर्न के मैदान पर हारिस रऊफ को सामने एक ऐसा छक्का लगाया था जिसको देख हर कोई हैरान रह गया था। इस साल टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भी विराट ने साउथ अफ्रीका के सामने 76 रन की पारी खेली थी जो मैच विनिंग पारी साबित हुई। हालांकि फाइनल के बाद विराट ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं विराट
यूं तो विराट ने तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं जिनके आस-पास भी पहुंच पाना आसान नहीं है। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 सेंचुरी बनाई हैं जिसमें से उन्होंने 50 शतक वनडे, 29 टेस्ट क्रिकेट में और एक अफ़गानिस्तान के खिलाफ जड़ा है। विराट ने पिछले साल वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की 50 वीं सेंचुरी लगाई थी। मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाये थे जो रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ चुके हैं।