आयुष राज
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें अब तक आईपीएल के दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम को मुल्लापुर में पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट की हार का सामना करना पड़ा था और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मैच में 185 का स्कोर चेज़ नहीं कर पाए जिसके कारण उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जबरदस्त फॉर्म में है क्योंकि उसके सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं। पहले मुकाबले में उसने आरसीबी को छह विकेट से हराया
और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से मात दी। 1 अप्रैल के डीसी के खिलाफ मैच में भी वह उसी आत्मविश्वास के साथ मैच को जीतने के लिए उत्सुक है। सीएसके टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन और गहराई को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम से थोड़ी बेहतर हैं। हालांकि डीसी के बल्लेबाज अगर अपने शुरुआती ओवरों में थोड़ा तेज गति से बल्लेबाजी करते हैं तो सीएसके के खिलाफ बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम की पिच अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक के लिए जानी जाती है। पिच की सपाट सतह बल्लेबाजों को खुल कर शॉट खेलने में मदद देती हैं। साथ ही यह पिच स्पिन गेंदबाजों को भी मदद करती हैं। विशाखापट्टनम में मैच के लिए दिन काफी गर्मी है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह पिच फायदेमंद साबित हो सकती है।