CSK और SRH में किसकी तेज गेंदबाजी में है दम ?

Date:

Share post:

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का ज़िक्र आते ही दोनों
टीमों के तेज़ गेंदबाज़ ज़हन में उतर आते हैं। चेन्नई टीम के साथ खास बात
यह है कि वह पहली बार स्पिन पर निर्भर नहीं है बल्कि गेंदबाज़ी में उसकी
ताक़त तेज़ गेंदबाज़ी ही है।

एसआरएच

सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए
पिछले तीनों मैचों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनको अब तक आईपीएल के
इस सीजन में कोई विकेट हासिल नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने तीन मैचों में
10.92 के औसत से 131 रन खर्च कर चुके हैं। हालांकि वह आईपीएल के सबसे
इकॉनॉमिकल तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने आईपीएल में 163 मुकाबले
खेले है और मात्र 7.46 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 170 विकेट भी झटके
हैं। सीएसके के खिलाफ अगले मुकाबला भुवनेश्वर कुमार के बहुत जरूरी है
क्योंकि अभी तक इस सीजन में उनके विकटो का खाता अभी तक से नहीं खुला है।
उमरान मलिक को ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। साथ ही मार्को येनसेन भी
काफी महंगे साबित हुए है। नटराजन ने पहले मैच में 3 विकेट चटकाए थे। उनके
आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो जाने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने तेज
गेंदबाजी का सारा भार उठाया हुए हैं।

सीएसके  ­­­­­­­­­

तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान ­सीएसके
की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। तुषार देशपांडे के लिए सीजन की शुरुआत
कुछ खास नहीं हुई थी। पहले मैच में उन्होंने अपने चार ओवरों में 47 रन
लुटा दिए थे। दूसरे मैच में उन्होंने वापसी की और 5.25 के औसत से दो
विकेट चटकाए। पथिराना ने इंजरी के बाद दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के
खिलाफ वापसी की थी। उन्होंने इस सीजन दो मुकाबले खेले है और 7.50 की औसत
से 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। दीपक चाहर भी नई गेंद से बल्लेबाजों को
काफी परेशान करते है विकेट चटकाते हैं। मुस्ताफिजुर फिलहाल इस सीजन में
टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं क्योकि उन्होंने अब तक तीन मुकाबलों
में 7 विकेट हासिल किए हैं लेकिन कुछ निजी कारणों से वह एसआरएच के खिलाफ
मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

सीएसके के मुकाबले एसआरएच के तेज गेंदबाजी का पक्ष काफी कमजोर दिखाई दे
रहा है क्योंकि हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को छोड़कर सभी तेज गेंदबाज
आउट ऑफ फॉर्म हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...