आर्यन कपूर

भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न आने के फैसले के बाद पाकिस्तान अब
पूरी तरह से अपना आपा खो बैठा है। दरअसल, PCB ने 2017 की चैम्पियंस
ट्रॉफी विजेता टीम का एक ट्रॉफी टूर रखा था। इस टूर का रूट इस्लामाबाद से
PoK यानी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर के कुछ तनाव वाले इलाकों से होकर तय
किया गया था लेकिन ICC ने इसपर रोक लगा दी।

भारत की शिकायत पर एक्शन

पाकिस्तान के गले पर होस्टिंग राइट्स छिनने की तलवार लटकने लगी है।
पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत चैम्पियंस ट्रॉफी कराने के लिए राज़ी
नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान भारत को गीदड़ भभकियां देने के साथ कई और तरह
के हथकंडे अपना रहा है। PCB ने 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के विजेता
खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी टूर का ऐलान किया था। यह टूर 16-24 नवम्बर के
बीच इस्लामाबाद से होकर कई जगहों से तय किया गया था। इसमें PoK के कुछ
इलाके स्कार्दू, मुर्रे, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे संवेदनशील और
तनावपूर्ण इलाके शामिल थे। इसे लेकर भारत ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद
ICC हरकत में आ गया और इस टूर को रद्द कर दिया।

पाकिस्तान का दोहरा चरित्र

एक तरफ पाकिस्तानी मीडिया, यूट्यूबर और कुछ पूर्व खिलाड़ी भारत के खिलाफ
ज़हर उगल रहे हैं तो दूसरी तरफ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने की
बात कह रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी मुद्दे पर
दोहरा मापदंड अपनाया हो। बीसीसीआई ने भारत सरकार के सुझाव पर भारतीय टीम
को पाकिस्तान न भेजने का फैसला किया जिसके बाद पाकिस्तान अपना आपा खो
बैठा है। पाकिस्तान उन तमाम चीज़ों को बीच में लाने की कोशिश कर रहा
जिनपर भारत और पाकिस्तान में अक्सर तनाव रहता है। पाकिस्तान का बर्ताव इस
पूरे मुद्दे पर काफी शर्मनाक रहा है। पाकिस्तान यह जानते हुए कि PoK को
लेकर दोनों देशों में तनाव रहता है, ऐसी जगह पर खेल के साथ राजनीति को
जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here