आर्यन कपूर
भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद से पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। पाकिस्तान लगातार ICC से मांग कर रहा है कि भारत को पाकिस्तान आने के लिए राज़ी किया जाए। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई को यह सुझाव दिया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजा जाए।
पाकिस्तान को मिल सकता है तगड़ा इंसेंटिव
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से से इंकार कर दिया है। इस फैसले के बाद से पाकिस्तानी मीडिया समेत पूर्व खिलाड़ी और कई अन्य यूट्यूबर भारत के लिए सोशल मीडिया पर जहर उगलने का काम कर रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक आईसीसी पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने के लिए एक्स्ट्रा इंसेंटिव देने के लिए तैयार हो सकता है लेकिन पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा हुआ है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आए। यह खबर ऐसे समय पर आ रही है जब टूर्नामेंट शुरू होने में बस कुछ समय ही बाकी है।
पाकिस्तान की ज़िद
अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने के लिए नहीं मानता तो पाकिस्तान से होस्टिंग राइट्स भी छिन सकते हैं। पाकिस्तान लगातार इस बात की मांग कर रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भी सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान न जाने की बात कही है। ऐसे में पाकिस्तान को यह समझना बेहद जरूरी है कि अगर उनके हाथ से होस्टिंग राइट्स छिन जाते हैं तो पीसीबी को करोड़ों का झटका लगेगा। पाकिस्तान एक तरफ दावा कर रहा है कि उसके सुरक्षा के सारे इंतजाम पुख्ता हैं लेकिन आईसीसी भी इस पर भरोसा नहीं कर रहा है।