IPL 2023: केकेआर और सीएसके में भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 33वां मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. केकेआर अपने घर में खेलेगा. अब तक के सफर पर नजर डालें तो केकेआर अब वह लय नहीं पकड़ पाई है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन सीएसके पूरी तरह से लय में आ गई है. ऐसे में अब देखना है कि केकेआर अपने घर में जीतने में सफल हो पाती है या फिर सीएसके जीत का लय बरकरार रखेगी.

केकेआर प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है. ऐसे में केकेआर की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने की. केकेआर ने अब तक छह मैच खेले हैं, इस दौरान फ्रेंचाइजी केवल दो मैच जीत सकी है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि सीएसके का आंकड़ा ठीक इसके उलट है. सीएसके ने भी छह मैच खेले हैं, लेकिन सीएसके 4 मैचों में जीता है और सिर्फ दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह से सीएसके प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.

दोनों टीमों के आईपीएल में आमने-सामने के रिकॉर्ड को देखें तो यहां भी सीएसके काफी आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 17 मैच सीएसके जीतने में सफल हुई है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं केकेआर 9 मैच जीतने में सफल हुई है. ऐसे में अब देखना है कि केकेआर अपने घर में जीतने में सफल होती है या फिर एक बार फिर सीएसके बाजी मारने में सफल होगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, लिटन दास, वेंसटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिमव दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात...

महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के….अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू

पिछले दो ओलिम्पिक खेलों में भारत के सात-सात पहलवान क्वॉलीफाई कर रहे थे लेकिन इस बार भारत को छह...

दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के लिए राहत भरी खबर, एंडरसन लेंगे रिटायरमेंट

यह खबर टेस्ट खेलने वाले दुनिया भर के आला दर्जे के बल्लेबाज़ों को राहत दे सकती है कि...