आईपीएल 2023 का 33वां मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. केकेआर अपने घर में खेलेगा. अब तक के सफर पर नजर डालें तो केकेआर अब वह लय नहीं पकड़ पाई है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन सीएसके पूरी तरह से लय में आ गई है. ऐसे में अब देखना है कि केकेआर अपने घर में जीतने में सफल हो पाती है या फिर सीएसके जीत का लय बरकरार रखेगी.
केकेआर प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है. ऐसे में केकेआर की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने की. केकेआर ने अब तक छह मैच खेले हैं, इस दौरान फ्रेंचाइजी केवल दो मैच जीत सकी है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि सीएसके का आंकड़ा ठीक इसके उलट है. सीएसके ने भी छह मैच खेले हैं, लेकिन सीएसके 4 मैचों में जीता है और सिर्फ दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह से सीएसके प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.
दोनों टीमों के आईपीएल में आमने-सामने के रिकॉर्ड को देखें तो यहां भी सीएसके काफी आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 17 मैच सीएसके जीतने में सफल हुई है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं केकेआर 9 मैच जीतने में सफल हुई है. ऐसे में अब देखना है कि केकेआर अपने घर में जीतने में सफल होती है या फिर एक बार फिर सीएसके बाजी मारने में सफल होगी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, लिटन दास, वेंसटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिमव दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना.