इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया. सीएसको ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर हैदराबाद टीम ने 134 रन बनाए थे. यानी चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा था. चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. चेन्नई ने मैच तो अपने नाम किया और वो भी आसानी से. टीम ने सात विकेट से हैदराबाद को मात दे दी.
पहले बात करते हैं हैदराबाद की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने 18 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए. तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चौथे क्रम पर एडेन मार्करम बल्लेबाजी करने आए. जिसमें राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 21 रन निकले और एडेन मार्करम ने 12 रनों का योगदान दिया. एडेन मार्करम की पारी की बदौलत हैदराबाद बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के लिए आकाश सिंह ने 1 विकेट लिए. जडेजा ने तीन सफलता अपने नाम की. इनके अलावा महीष ने 1 सफलता हासिल की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से चेन्नई के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं. इसके बाद चेन्नई की बल्लेबाजी शुरु हुई. टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए. वहीं डेवोन कॉनवे के बल्ले से 77 रन देखने को मिले. हैदराबाद के गेंदबाज कुछ भी कमाल नहीं कर पाए. मयंक ही दो सफलता अपने नाम करने में सफल रहे.