आईपीएल 2023 का 32वां मैच रविवार को आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 189 रनों का स्कोर खड़ा की है. फॉफ डुप्लेसिस इंजरी की वजह से सिर्फ बैटिंग कर रहे हैं. वह फिल्डिंग नहीं कर रहे. सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं. चोट के बाद भी वह जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं. उससे आरसीबी को बड़ी मजबूती मिल रही है.
सीएसके के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों का सामना कर 62 रनों की पारी खेली थी. इसी मैच में वह चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने राजस्थान के खिलाफ भी 39 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली. चोटिल होने के बाद उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए. पिछले दो मैचों से वह आरसीबी कप्तानी भी नहीं कर रह हैं. विराट कोहली आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं. डुप्लेसिस केवल बैटिंग करने आते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 62 रनों की पारी खेलकर, इस सीजन में 400 रन बनाने का आंकड़ा भी टच करने वाले पहले खिलाड़ी हो गए. मौजूदा वक्त में ऑरेंज कैप पर उनका ही कब्जा है. फॉफ डुप्लेसिस के इस सीजन में अब तक के खेल पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान 67.50 की बेहतरीन औसत से 405 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़ा है. डुप्लेसिस ने इन सात पारियों में 33 चौके और 25 छक्के भी जड़ चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फॉफ डुप्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर शतकीय भागेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे निकेट के लिए 127 रन जोड़े. ग्लेन मैक्सवेल ने इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 44 बॉल का सामना करते हुए 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान मैक्सवेल ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.