आईपीएल 2023 का 36वां मैच बुधवार को आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया. केकेआर ने 21 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए सबसे विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.
केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराकर इतिहास रच दिया. केकेआर पहली ऐसी टीम बनी जिसने आरसीबी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार पांच मैच हराने में सफल हुई. चिन्नास्वामी आरसीबी का होम ग्राउंड है. ऐसे में केकेआर ने आरसीबी को उसके घर में लगातार पांच मैचों में हराने में सफल हुई है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर के जीत का सिलसिला आईपीएल 2016 में शुरू हुई था. तब से लेकर अब तक बरकरार है.
आईपीएल 2016 में केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से हराकर यह सिलसिला शुरू किया था. इसके बाद साल 2017 में केकेआर ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी. 2018 में कोलकाता ने 6 विकेट से मुकाबला जीता। 2019 में केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद 2023 यानी बुधवार को केकेआर ने 21 रन से मैच अपने नाम किया. इस तरह से केकेआर ने आरसीबी को उसके घर में हराकर बड़ा कारनामा किया.
केकेआर के अब तक से सफर पर नजर डालें तो केकेआर की टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है. जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हुई है और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. छह अंक के साथ केकेआर सातवें पायदान पर है. वहीं आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में अब भी केकेआर से ऊपर है. आरसीबी ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है.