आईपीएल 2023 का 36वां मैच बुधवार को आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया. केकेआर ने 21 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए सबसे विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. हार के बाद विराट कोहली ने बड़ी बात कही है.
आईपीएल 2023 में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी, केकेआर के खिलाफ पहला मैच हारी है. इससे पहले उन्होंने कुछ मैचों में और कप्तानी की और सभी मैचों में आरसीबी जीतने में सफल रही. लेकिन केकेआर के खिलाफ हार की वजह बताते हुए विराट कोहली ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सच कहूं तो हमने उन्हें मैच सौंप दिया. हम हारने के नहीं लायक थे. हमने उन्हें जीत सौंपी.
विराट कोहली ने आगे कहा कि हम निश्चित रूप से मानक के अनुरूप नहीं थे. अगर आप खेल पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया. हमने कुछ मौके गंवाए, जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े. हमने खुद को काफी अच्छे से सेट किया है. आरसीबी की ओर से कुछ गलतियां हुईं. जिसको लेकर विराट ने नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य का पीछा करते समय विकेट गंवाए. इसके बावजूद हम खेल में बने रहे, बस एक एक साझेदारी की जरूरत थी. हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है न कि सॉफ्ट प्ले देने की. हम वापसी करना जानते हैं. यह कुछ ऐसा नहीं है जो हमें परेशान कर रहा है. हमें टूर्नामेंट के प्लेऑफ में बने रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है.