आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. क्योंकि माही एंड कंपनी और सैमसन एंड कंपनी प्वाइंट्स टेबल में स्ट्रांग होने की पूरी कोशिश करेंगी. ऐसे में अब देखना है कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है.
दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स अब तक सात मैच खेली है. इस दौरान वह 4 मैच जीतने में सफल हुई है, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरआर 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं सीएसके प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 7 मैच खेली है. इस दौरान सीएसके 5 मैचों में जीतने में सफल हुई है. जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ शीर्ष पर है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.