आईपीएल 2023 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. गुजरात ने 55 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की.
मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. रोहित 2 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए. दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 13 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की पारी खेली. ग्रीन के बैट से तीन छक्के देखने को मिले. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर तिलक वर्मा ने नंबर चार पर बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए.
नंबर पांच पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से तीन चौके और एक छक्का निकला. नंबर छह पर बैटिंग करने आए टिम डेविड बिना खाता खोले जीरो रन पर पवेलियन लौट गए. नंबर सात पर बैटिंग करने आए नेहल वढेरा ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली. पीयूष चावला ने 18 रन बनाए. इस तरह से मुंबई इंडियंस 152 रन बना पाई.
ऐसी रही गुजरात टाइटंस की बॉलिंग
गुजरात टाइटंस ने बॉलिंग की शुरुआत मोहम्मद शमी से कराई. शमी ने 4 ओवर की बॉलिंग की 18 रन खर्च किया. हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर की बॉलिंग की 10 रन देकर एक विकेट लिया. राशिद खान ने 4 ओवर की बॉलिंग की 27 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. नूर अहमद ने 4 ओवर की बॉलिंग की 37 रन देकर 3 विकेट लिया. मोहित शर्मा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 38 रन खर्च कर दो विकेट लिया. जोशुआ लिटिल ने 2 ओवर बॉलिंग की 18 रन दिया.