आईपीएल 2023 का 28वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. डीसी के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 128 रनों ढेर हो गई. केकेआर की टीम के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. दिल्ली के गेंदबाजों ने केकेआर की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिया.
केकेआर के लिए जेसन रॉय और लिटन दास ओपनिंग कर आए. दास 4 रन पर थे तभी मुकेश कुमार ने उनको ललित यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और एक छक्के निकले. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले ही जीरो रन पर पवेलियन लौट गए. कप्तान नीतीश राणा ने 4 रन बनाए.
नंबर पांच पर बैटिंग करने आए मंदीप सिंह ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 12 रनों की पारी खेली. नंबर छह पर बैटिंग करने आए रिंकू सिंह ने 8 गेंद खेल कर 6 रन की पारी खेली. सुनील नारायण ने 4 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए.
ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग
दिल्ली कैपिटल्स ने बॉलिंग की शुरुआत इशांत शर्मा के कराई. इशांत ने 4 ओवर की बॉलिंग की 19 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. मुकेश कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया. एनरिच नॉर्किया ने 4 ओवर की बॉलिंग की 20 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. अक्षर पटेल ने 3 ओवर की बॉलिंग की 13 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. मिचेल मार्श ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 25 रन खर्च किया. कुलदीप यादव ने 3 ओवर की बॉलिंग की 15 रन खर्च कर दो विकेट लिया.