IPL 2023: PBKS और LSG के बीच होगी जोरदार भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 38वां मैच शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में एक-एक बड़े बदलाव हो सकते हैं. पंजाब के कप्तान शिखर धवन इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, एलएसजी की टीम से विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक इस सीजन में अपना पहला मैच खेल सकते हैं. एलएसजी का अब तक का खेला काफी शानदार रहा है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

दोनों टीमों के अब तक के खेल पर नजर डालें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स बेहतर स्थिति में है. एलएसजी अब तक सात मैच खेली है. इस दौरान टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ एलएसजी चौथे पायदान पर है. वहीं पंजाब किंग्स छठवें पायदान है. पंजाब ने भी अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, 4 जीत और 3 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में एलएसजी से दो पायदान नीचे है.

दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जो बराबरी पर खत्म हुए हैं. एक मैच लखनऊ जीतने में सफल हुई है, तो एक मैच पंजाब किंग्स के नाम रहा है. ऐसे में अब देखना है कि दोनों टीमों में से यह मैच कौन सी टीम जीतने में सफल होती है. आइए जानते हैं क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू, प्रभसिमरन, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, आवेश कान, युद्धवीर सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...