आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया. सीएसके को जीत के लिए 203 रन बनाने होंगे. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बैटिंग की.
राजस्थान की टीम से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई. बटलर ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 8 चौके और 4 छक्के निकले. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कप्तान संजू सैमसन ने 17 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बैटिंग करने आए शिमरोन हेटमायर ने 8 रन बनाए. ध्रुद जुरेल के 34 ओवर पडिक्कल के 27 रनों की बदौलत राजस्थान ने 200 से पार का स्कोर किया.
ऐसी रही सीएसके की बॉलिंग
सीएसके की बॉलिंग की बात करें गेंदबाजी की आकाश सिंह ने की. उन्होंने 2 ओवर की बॉलिंग की 32 रन खर्च किया. तुषार देशपांडे ने 4 ओवर की बॉलिंग की 42 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. महीश तीक्षणा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 24 रन खर्च कर एक विकेट लिया. रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 रन खर्च कर एक विकेट लिया. मोईन अली ने 2 ओवर की बॉलिंग की 17 रन खर्च किया. मथीसा पथिराना ने 4 ओवर की बॉलिंग की 48 रन खर्च किया.