IPL 2023: आरसीबी और केकेआर में होगी जोरदार भिड़ंत, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग XI

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 36वां मैच बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दोनों टीमों के अब तक के सफर पर नजर डालें तो प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी, केकेआर से काफी आगे है. आरसीबी अब तक 7 मैच खेली है. चार मैचों में जीतने में सफल हुई है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आठ अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है.

केकेआर की बात करें तो केकेआर ने भी अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान केकेआर सिर्फ दो मैच जीत पाई है. वहीं, 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वाइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ 8वें पायदान पर है. देखना है कि यह मैच कौन सी टीम जीतने में सफल होगी. दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर 17 मैच जीतने में सफल हुई है. तो आरसीबी 14 मैच जीत पाई है. ऐसे में देखना है कि क्या आरसीबी अपने घर में केकेआर को हराकर, हार के अंतर को कम करने का प्रयास करेगी या फिर नहीं.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, शहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुय़ष प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, डेविड वीजे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयष शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अमेरिका-साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही शुरुआत होगी सुपर 8 के मुक़ाबलों की

पारखी आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। इस राउंड का पहला मैच...

सुपर 8 के मैच से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ को मिलेगा अच्छा अभ्यास

पारखी अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के...

श्रीलंका ने डेथ ओवरों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया सबका दिल

पारखी श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के अपने अंतिम मैच में 83...

गनीमत है कि फ्लोरिडा में एक मैच का रिज़ल्ट आ गया

पारखी नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा...