आईपीएल 2023 का 25वां मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शाम साढ़े सात बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह खास मैच है. ऐसे में एसआरएच और एमआई दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली और शिखर धवन के खास क्लब में शामिल होने का मौका है. रोहित शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड से बस कुछ ही रन की दूरी पर हैं.
बन जाएंगे आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
एसआरएच के खिलाफ जब रोहित शर्मा बैटिंग करने आएंगे तो उनके आईपीएल में 6000 रन बनाने का मौका होगा. रोहित के नाम आईपीएल में 5986 रन दर्ज है. अगर वह इस मैच में 14 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट शामिल हो जाएंगे. इससे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर का नाम छह हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है.
ऐसा रहा है रोहित का आईपीएल सफर
रोहित शर्मा के आईपीएल स्टैट्स पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल के 231 मैचों की 226 पारियों में 5986 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 41 अर्धशतक और एक शकत निकला है. आईपीएल में रोहित के सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उन्होंने नाबाद 109 रनों की पारी खेली है. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. अब देखना है कि रोहित इस मैच में छह हजार रन बना पाते हैं या फिर नहीं.