आईपीएल 2023 का 32वां मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन बॉलिंग की.
आरसीबी की टीम से विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस कप्तानी करने आए. विराट बिना खाता खोले ही पहली ही बॉल पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 8 चौके और 2 छक्के निकले. नंबर चार पर बैटिंग करने आए मैक्सवेल ने भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने शुरुआती झटके लगने के बाद आरसीबी को संभाला.
मैक्सवेल की शानदार पारी
ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की पारी शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 6 चौके 4 छक्के लगाए. नंबर पांच पर बैटिंग करने आए महिपाल लोमरोर ने 8 रन बनाए. नंबर छह पर बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 16 रनों की पारी खेली. इस तरह से आरसीबी ने 189 रनों का स्कोर खड़ा किया.
ऐसी रही राजस्थान की बॉलिंग
राजस्थान रॉयल्स ने बॉलिंग की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट से कराई. बोल्ट ने 4 ओवर की बॉलिंग की 41 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. संदीप शर्मा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 49 रन खर्च कर दो विकेट लिया. आर अश्विन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 36 रन खर्च कर एक विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 28 रन देकर एक विकेट लिया. जेसन होल्डर ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 रन खर्च किया.