जिस टीम ने लीग स्टेज में अपने पांच मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीते हों और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें नेट रन-रेट पर निर्भर होना पड़े, उस टीम ने मेजर लीग क्रिकेट में वह कर दिखाया जो आने वाले समय में एक मिसाल साबित हो सकती है। मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच सीयाटल ओरकास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डैलस में खेला गया। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने सीयाटल ओरकास को 7 विकेट से हराया और MLC का पहला खिताब अपने नाम किया।
एमआई न्यूयॉर्क की मेजर लीग क्रिकेट में काफी खराब शुरूआत रही। पहले ही मुकाबले में उसे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद एलए नाइटराइडर्स को इस टीम ने 50 रनों पर ऑल आउट करके नया इतिहास रच दिया। इस पूरे लीग में इस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी निकलस पूरन ने तो सिर्फ आठ पारियों में 388 रन जड़ दिए जिसमें 34 छक्के भी शामिल हैं और ट्रेंट बोल्ट ने आठ मुकाबलों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए।
फाइनल में सीयाटल ओरकास के खिलाफ पूरन ने 55 गेंदो में 137 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें उन्होनें 10 चौके और 13 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 249.09 का था। इस मुकाबले में सीयाटल ओरकास ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 183 रन बनाए जहां ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान दोनों को तीन-तीन विकेट मिले। जिस सीयाटल ओरकास ने लीग स्टेज में एमआई न्यूयॉर्क को हराया था, फाइनल में उसी सीयाटल ओरकास के खिताब जीतने के सपने को एमआई न्यूयॉर्क ने चूर कर दिया। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज़ी की टीमों ने हर जगह कहर बरपाया है। पांच बार आईपीएल का खिताब, दो बार चैम्पियंस लीग टी20, एक बार वूमेन्स प्रीमियर लीग और अब मेजर लीग क्रिकेट का खिताब। फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में उनकी यह बादशाहत को छीनना नामुमकिन लगता है मगर क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और यहां कभी भी बाज़ी पलट सकती है।