IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने 14 रन से जीता मैच, हैदराबाद की घर में हार

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 25वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने मैच 14 रन से मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित ओवरों 19.5 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई. एसआरएच के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. हैरी ब्रुक 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली. अग्रवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 1 छक्के लगाए. कप्तान एडेन मार्क्रम ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रनों की पारी खेली. मार्क्रम ने एक चौका और एक छक्का लगाया.

हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अब्दुल समद ने 9 रनों की पारी खेली. इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद 178 रन ही बना पाई.

ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बॉलिंग

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग की बात करें तो एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत अर्जुन तेंदुलकर से कराई. तेंदुलकर ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की 18 रन खर्च कर एक विकेट लिया. जेसन बेहरेनड्रॉफ ने 4 ओवर की बॉलिंग की 37 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर की बॉलिंग की 33 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. ऋतिक शौकीन ने 1 ओवर की बॉलिंग की 12 रन खर्च किया. पीयूष चावला ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. कैमरून ग्रीन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 29 रन खर्च कर एक विकेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए जसप्रीत बुमराह को : बॉन्ड

निष्ठा चौहान जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेला था। मैच...

गौतम गम्भीर करेंगे इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग

ऋतु जोशी टीम इंडिया के कोच गौतम गम्भीर इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा...

अश्र्विन ने कहा – भारत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दौर को फिर से जिंदा कर सकता है

निष्ठा चौहान टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्र्विन ने कहा है कि हमारे पास विश्व क्रिकेट में...

अब ब्रेसवेल करेंगे न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी, पाक के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मिला मौका

ऋतु जोशी माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के एक प्रभावी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया।...