आर्यन कपूर
आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। अब आरसीबी की टीम में कई नए चेहरे देखने के लिए मिलने वाले हैं।
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन करने में फ्रेंचाइजी ने 37 करोड़ की राशि खर्च की जिसके बाद फ्रेंचाइजी के पास 83 करोड़ का पर्स बचा, जिसमें उन्हें पूरी टीम बनानी होगी। मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, फाफ डू प्लेसी और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ियों में किसी को भी रिटेन न करने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था। तीन आरटीएम के साथ बेंगलुरु में 22 स्लॉट खाली हैं जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी हैं।
अच्छे तेज गेनबाजों पर होगी नज़र
2025 के सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ का पर्स बचा है। मौजूदा पर्स में अच्छे ऑल-राउंडर और तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी की प्राथमिकता होने वाली है। हर सीजन में आरसीबी कमजोर गेंदबाजी होने के कारण लड़खड़ाती हुई नजर आती है जिससे सारा दबाव बल्लेबाजी पर पड़ता है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी लेग स्पिनर को टीम में वापिस शामिल किया जा सकता है। चहल पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में अगर मेगा ऑक्शन में टीम उन पर दांव चले तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। 2024 तक चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे पर मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया। ऐसे में वह एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में दिख सकते हैं।