गौतम प्रजापति
ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर कैमरून ग्रीन को RCB ने रिटेन न करने की वजह बताई है। RCB के निर्देशक मो बोबट ने बताया कि आख़िर क्यों कैमरून ग्रीन को रिटेन नहीं किया गया। दरअसल, RCB के निर्देशक का कहना है कि इंजरी के कारण ग्रीन को रिटेन नहीं किया गया है।
पिछले सीज़न में ग्रीन को RCB ने 17.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह फ्रेंचाइजी के लिए प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। वह उस सीज़न में 13 मैचों में 255 रन बनाने के अलावा 10 विकेट ही ले सके।आरसीबी के निर्देशक मो बोबट ने कहा कि फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर कैमरन ग्रीन को रिटेन करना चाहती थी लेकिन वह चोटिल हैं। दो सप्ताह पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि मेज़बान टीम को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ़ कैमरून ग्रीन के बिना ही खेलना होगा क्योंकि इनकी पीठ की सर्जरी होनी है।
ग्रीन को इंग्लैंड में ODI सीरीज़ के दौरान ही पीठ के निचले हिस्से में इंजरी हुई थी, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी लेकिन इसके बाद भी इन्हें 6 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है जिस कारण ग्रीन को फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ़ होने वाले टेस्ट सीरीज़ और पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से भी बाहर हो जाएंगे।
इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को 21 करोड़ भारी भरकम कीमत में रिटेन किया है। इस रिटेंशन के बाद आईपीएल 2025 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के अलावा आरसीबी ने मध्य क्रम के बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को 11 करोड़ में और बाएं हाथ के गेंजबाज यश दयाल को पांच करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीएल में मेगा नीलामी के दौरान आरसीबी के पास 3 राईट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध होंगे।