RR Vs PBKS : रोचक होगी तेज गेंदबाजी की जंग

Date:

Share post:

आयुष राज

राजस्थान रॉयल्स के किफायती तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, आवेश खान और संदीप शर्मा के सामने पंजाब किंग्स के विकेट चटकाने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा और हर्षल पटेल के बीच अगले मुकाबले में इन तेज गेंदबाजों का एक रोचक मुकाबला देखा जा सकता है।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत है। ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती ओवरों में शानदार रही है। बोल्ट के साथ तेज गति से गेंदबाजी करने वाले नांद्रे बर्गर भी टीम का अहम हिस्सा हैं। वह बोल्ट के साथ नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों को गति से चौंका देते हैं। हालांकि नांद्रे चार मैचों में 8.86 की इकॉनमी के साथ थोड़े महंगे साबित हुए हैं लेकिन वह टीम के लिए 6 अहम विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। संदीप शर्मा और आवेश खान टीम के लिए बीच और डेथ के ओवरों में गेंदबाजी करते रहे हैं और काफी कम रन खर्च करते हैं। आवेश और संदीप की यॉर्कर और वाइड यॉर्कर अंतिम ओवरों में कारगर साबित होती हैं।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं। अर्शदीप और रबाडा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। रबाडा ने इस सीजन में अब तक सात विकेट लिए हैं और अर्शदीप ने आठ विकेट। अर्शदीप मुश्किल हालात में भी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इस सीजन में उन्होंने पांच मुकाबले खेलते हुए 8.72 की इकॉनमी से बेहतरीन गेंदबाजी की हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे है और विकेट भी चटकाए हैं। हर्षल पटेल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन अंतिम ओवरों में काफी रन लुटा देते हैं। हालांकि एसआरएच के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने अपने अंतिम ओवर में मात्र 13 रन ही दिए थे।

दोनों टीमों के सभी तेज गेंदबाज फॉर्म में हैं। आरआर और पीबीकेएस के बीच तेज गेंदबाजों की भिड़ंत देखना काफी रोमांचक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...