IPL 2023: GT और RR की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन, ऐसे रहे हैं हेड टू हेड के आंकड़े

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 23वां मैच रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मैच को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. गुजरात के अब तक के सफर पर नजर डालें तो जीटी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, वहीं राजस्थान शीर्ष पर है.

जीटी और आरआर के बीच हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा है. जबकि राजस्थान को गुजरात के सामने एक भी में जीत नहीं मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान गुजरात के खिलाफ पहली जीत की तलाश में है. ऐसे में अब देखना है कि गुजरात अपने घर में खेले जाने वाले इस मैच में जीत दर्ज कर पाती है या फिर नहीं.

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर/जो रूट, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...