पारखी
इन दिनों पाकिस्तानी कप्तान बाबऱ आज़म लगातार नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर
रहे हैं। उन्होंने लंदन में हो रहे चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड के
खिलाफ 36 रन की पारी खेली जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने
वाले विराट कोहली को पीछे छोड़ने में सफल रहे।
हालांकि पाकिस्तान यह मैच नहीं जीत सका। उन्होंने अपने 119वें मैच में
चार हज़ार रन पूरे कर लिए। उनसे पहले विराट भी चार हज़ार रन पार कर चुके
थे। अभी विराट उनसे 14 रन आगे हैं। मगर रोहित शर्मा के कुल रनों (3947)
को वह पीछे छोड़ने में ज़रूर सफल हो चुके हैं।
अब भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क में नौ जून को आमने-सामने
होंगी। दोनों को इस वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 में रखा गया है। इन दोनो टीमों
के आलावा ग्रुप-1 में आयरलैंड अमेरिका और कनाडा की टीमें हैं। भारत और
पाकिस्तान पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप मैच में अहमदाबाद में आमने सामने नज़र
आए थे, जिसमें भारत ने जीत हासिल की। अब न्यूयॉर्क में यह देखना दिलचस्प
होगा कि विराट अब बाबर से रनों के अंतर को और कितना आगे बढ़ा पाते हैं।
अब तक टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज़ –
विराट कोहली- 117 मैचों में 4037 रन
बाबर आज़म – 119 मैचों में 4022 रन
रोहित शर्मा – 151 मैचों में 3974 रन
पॉल स्टर्लिंग – 142 मैचों में 3589 रन
मार्टिन गप्टिल – 122 मैचों में 3539 रन