~दीपक अग्रहरी
मैसी का मियामी में स्वागत किसी राजा के ताजपोशी से कम नहीं था। फुटबॉल के इस जादूगर के लिए डेविड बेकहम की मालिकाना हक वाली इंटर मियामी फुटबॉल क्लब ने पानी की तरह पैसा बहाया। अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी को सॉकर लीग में जाते ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में ज्यादा समय नहीं लगा। इंटर मयामी की ओर से खेलते हुए अपने पहले ही मैच के एक्स्ट्रा टाइम में फ्री किक पर निर्णायक गोल करके इस पूर्व बार्सिलोना खिलाड़ी ने अमेरिका में शानदार आगाज किया। इसके बाद इस खिलाड़ी ने दूसरे मैच में मियामी की कप्तानी करते दो गोल किए और एक गोल में उनका हाथ रहा जिससे उनकी टीम अटलांटा यूनाइटेड पर 4-0 की बड़ी जीत दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ इंटर मियामी अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है।
बार्सिलोना से पीएसजी ट्रांसफर के बाद पीएसजी में मैसी का पहले सीजन में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था लेकिन इसके बाद 2022-23 के लीग सीजन अपनी टीम के लिए 32 मैच में 16 गोल किए और इतने ही गोल में उनका हाथ रहा। इस खिलाड़ी ने पेरिस में अपने आंकड़े बेहतर किए। बेशक वह पेरिस सेंट जर्मन को चैपिंयंस लीग नहीं जीता पाए लेकिन इससे मैसी की महानता पर शक नहीं किया जा सकता।
हमेशा से लियोनल मैसी की हर माहौल के अनुकूल ढालने की प्रवृति को लेकर सवाल उठाये जाते रहें है लेकिन इस बार वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी ने उन आलोचकों को भी मियामी में अपनी धुआंधार शुरुआत से जवाब दिया। साथ ही यह भी साबित किया कि वह किसी भी अनुकूल परिस्थिति के मोहताज नहीं है। इंटर मियामी जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही थीं। यह टीम लियोनल मैसी के आने के बाद एक अलग अंदाज में दिखी। मैसी के आने से पहले 10 में से केवल एक गेम जीतने के बाद यह कहना उचित होगा कि मैसी ने पुराने साथी सर्जियो बसक्वेट्स के साथ मिलकर फ्लोरिडियन टीम पर काफी असर डाला है। मैसी ‘मैजिक’ धीरे-धीरे इंटर मियामी पर दिखने लगा है।